RIL AGM 2023: रिलायंस बोर्ड से नीता अंबानी का इस्तीफा, नई पीढ़ी को सौंपी बिजनेस की कमान

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्री के 46वें एजीएम से बड़ी सूचना मिली है। नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर ईशा अंबानी की नियुक्ति की गई है। निदेशक मंडल में बोर्ड ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के नाम की सिफारिश की गई है। बता दें कि नीता अंबानी बोर्ड से हट जाएंगी लेकिन रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी।

एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते 10 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023 में 2.6 लाख नए लोगों नौकरी दी है। रिलायंस में मौजूदा समय में ऑनरोल कर्मचारियों की संख्या 3.9 लाख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने जितने इनडायरेक्ट आजीविका अवसर पैदा किए हैं वो कई गुना ज्यादा है।

कितना है RIL का रेवेन्यु ?

रेवेन्यु के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कंसोलिडेट रेवेन्यू रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,74,864 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 22-2023 में रिलायंस का EBITDA 1,53,920 करोड़ रुपये था, जबकि नेट प्रॉफिट 73,670 करोड़ था। वहीं रिलायंस रिटेल की ताकत भी दोगुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है।

वायरलेस ब्रॉडबैंड होगा लॉन्च

एजीएम में घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर का तोहफा देश को दे सकता है। 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी के लिए एयर फाइबर का तोहफा मिलेगा। यह सेवा घर और ऑफिस में वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस देगा। जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और दूसरे बेटे अनंत अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हैं। वहीं, बेटी ईशा अंबानी अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर