
नई दिल्ली : मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पॉप्युलर रील्स के लिए है। इंस्टाग्राम रील्स में लगातार नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। अब खबर है कि इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबी रील्स की टेस्टिंग की जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स एजुकेशन, मेकअप ट्यूटोरियल और कुकिंग रेसिपी जैसे कॉन्टेंट को 10 मिनट की अवधि तक शूट करने के साथ शेयर कर सकेंगे।
बता दें कि जाने-माने रिवर्स इंजीनियर एलेसेंडेरो पालाउज्जी ने X पर सबसे पहले इस फीचर को देखा था। इसके बाद इंस्टाग्राम ने पुष्टि की थी कि फिलहाल इस फीचर को एक्सटर्नली टेस्ट नहीं किया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि अभी तक प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग-टर्म वीडियो शेयर करने के इच्छुक यूजर्स को इसे मल्टीपल पार्ट में शेयर करना पड़ता है। एक वीडियो को अलग-अलग पार्ट में देखना यूजर्स के लिए कठिन होता है और उन्हें अगले वीडियो के लिए स्वाइप करना पड़ता है।
वीडियो की अवधि बढ़ा दी
अगर इंस्टाग्राम इस फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट करता है तो बढ़ी हुई टाइम लेंथ के साथ वीडियो देखना आसान होगा। ना केवल वीडियो कॉन्टेंट देखने वाले यूजर्स बल्कि क्रिएटर्स के लिए भी इसे अपलोड करना आसान रहेगा। और हो सकता है कि इसके चलते प्लेटफॉर्म पर इन्गेजमेंट भी बढ़े। ऐसा लगता है कि रील लिमिट को 3 मिनट से 10 मिनट बढ़ाकर इंस्टाग्राम , टिकटॉक की जगह लेना चाहता है। बता दें कि पिछले साल (फरवरी 2023) में टिकटॉक ने भी अपने वीडियो की अवधि बढ़ा दी थी।