जबरदस्‍त सस्‍ता हुआ सोना, जान‍िए आज का रेट

कोलकाता : सोने-चांदी के रेट में लगातार उठा-पटक चल रही है। यद‍ि आप भी सोने या चांदी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो कम हुए रेट को सुनकर आप भी खुश हो सकते हैं। एक बार फ‍िर से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में ग‍िरावट दर्ज की गई है। हालांक‍ि चांदी के रेट में आज म‍िला-जुला रुख देखा गया। मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का रेट ग‍िर गया, वहीं चांदी के रेट में तेजी आई है। सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है।एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 के पार पहुंच सकता है। सोने और चांदी के रेट में प‍िछले करीब दो महीने से तेजी का स‍िलस‍िला बना हुआ है। फरवरी के महीने में सोना ग‍िरकर 55000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया था। लेक‍िन उसके बाद सोने के दाम में उठा-पटक चल रही है। जानकार सोने में तेजी के अलावा चांदी में भी उछाल आने की संभावना जता रहे हैं। अनुमान जताया जा रहा है क‍ि कुछ ही महीनों में चांदी 80,000 रुपये तक जा सकती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

आखिर इस दिग्गज ने क्यों कहा – ‘ राहुल द्रविड़ में अक्ल नहीं ‘

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। इस मैच आगे पढ़ें »

ऊपर