दिवाली के मौके पर कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग? पढ़ लें ये ख़बर

नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस दौरान घरों की साफ-सफाई से लेकर शॉपिंग में लोग लग जाते हैं। शॉपिंग के लिए कई जगहों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी चलते हैं जिससे लोगों को आकर्षित किया जा सके। इन ऑफर के जरिए लोगों को काफी सस्ते दामों पर सामान मिलने की उम्मीद रहती है। वहीं इसका फायदा साइबर ठग भी उठा लेते हैं और लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा लेते हैं।दिवाली के मौके पर लोग खरीदारी में इतना इन्वॉल्व हो जाते हैं कि सही-गलत की पहचान भी नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण उन्हें ठगी का शिकार भी होना पड़ता है। दिवाली पर उनके पास भी कई ठगी के लिंक आते होंगे तो बिना ध्यान दिए ही लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट से पैसे भी उड़ाए जा सकते हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर एक छूट-सी चूक लाखों रुपये का चूना लगा सकती है।

अनजान लिंक

दिवाली के मौके पर ठग लोगों को व्हाट्सऐप, ईमेल और मैसेज के जरिए संपर्क करते हैं और उन्हें अनजान लिंक भेजते हैं। इसके साथ ही अनजान लिंक के जरिए ठग लोगों को बताते हैं कि उन्हें सामान खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है या फिर लकी ड्रॉ के जरिए फ्री में सामान या कैश मिल सकता है। लोग भी लालच में आ जाते हैं, जिसका बाद में खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है।

बैंक अकाउंट में सेंध

ऐसे में लोग अगर उनकी बातों में आकर किसी लिंक पर क्लिक करते हैं तो लोगों की प्राइवेट जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है और ठग लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर पूरी पूंजी भी साफ कर सकते हैं। दिवाली के मौके पर भी ठग एक्टिव रहते हैं। ऐसे में लोगों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जाती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर