
कोलकाताः आईएसएल विजेता मोहन बागान को ममता बनर्जी देंगी 50 लाख, कहा फिर होगा खेला, जीतना होगा। मुख्यमंत्री आज इस साल आईएसएल विजेता मोहन बागान के खिलाड़ियों के बीच पहुंचीं और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिर से खेला होगा और बंगाल जीतेगा। आईएसएल विजेता मोहन बागान को सीएम ममता बनर्जी देंगी 50 लाख की राशि, कहा फिर होगा खेला, बंगाल होगा विश्व विजेता।