
कोलकाता : सीबीआई ने उन्हें तलब किया था और सोमवार को पेश होने का निर्देश दिया था। लेकिन ‘कालीघाट के काकू’ सोमवार को निजाम पैलेस नहीं गए। इसके बजाय उसने एक वकील के जरिए बैंक के दस्तावेज खुफिया विभाग को भेज दिए। उन्होंने कहा कि उनसे दस्तावेज मांगे गए थे। भर्ती भ्रष्टाचार मामले के आरोपियों में से एक कुंतल घोष के सूत्रों से ही कालीघाट के काकू के नाम का जिक्र हुआ था।