आखिर क्यों राज्यपाल ने टाला चोपड़ा का दौरा ?

शेयर करे

कोलकाता : राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचकर चोपड़ा जाने वाले थे। लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी से दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हो गये। वे चोपड़ा पीड़ितों से मिलने नहीं गए। राजभवन सूत्र के मुताबिक राज्यपाल ने अचानक चोपड़ा का दौरा रद्द कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे राज्यपाल बोस ने सिलीगुड़ी के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस बैठक में चोपड़ा ने घटना को लेकर राज्य सरकार पर कुछ टिप्पणियां भी कीं। बताया गया था कि इसके बाद वह सड़क मार्ग से बागडोगरा होते हुए चोपड़ा पहुंचेंगे। चोपड़ा में भी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किये गये थे, लेकिन दोपहर एक बजे अचानक पता चला कि राज्यपाल अब चोपड़ा नहीं जायेंगे।
राजभवन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि राज्यपाल चोपड़ा क्यों नहीं आये। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चोपड़ा में राज्यपाल को घेरने की योजना चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा काटे गए नाले में गिरने से चार बच्चों की मौत की खबर मिलने पर राज्यपाल चोपड़ा आए थे। राज्यपाल ने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के अलावा राजभवन की ओर से एक लाख रुपये देने का भी वादा किया, लेकिन मृत बच्चों के परिजनों को अभी तक वह पैसा नहीं मिला है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही थी।

लेकिन, विरोध के डर से राज्यपाल वापस लौट आये? राज्यपाल का दौरा अचानक रद्द होने की वजह को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी भी पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान ने कहा, ‘राज्यपाल को अपना वादा निभाना चाहिए। ये गरीब परिवार हैं। उन पैसों के लिए वह उनके दरवाजे पर जा रहे हैं।”

एक अन्य सूत्र के मुताबिक, यह भी पता चला है कि चोपड़ा के पीड़ितों से बात की गई है, भले ही वे उनसे मिले नहीं हैं। राज्यपाल ने सिलीगुड़ी में बैठकर पीड़ितों से फोन पर बात की। वहीं, उन पीड़ितों के कोलकाता के राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने की भी चर्चा है। एक सूत्र के मुताबिक, पीड़ितों को सोमवार से ही धमकी दी जा रही थी ताकि वे राज्यपाल से न मिलें। इसीलिए उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात नहीं की। हालांकि हमीदुल के बयान पर उन्होंने राज्यपाल का स्वागत किया।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर