West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

शेयर करे

कोलकाता: आज यानी शनिवार सुबह से ही शहर घना कोहरा में लिपटा नजर आया। सुबह 9 बजे के बाद से धीरे-धीरे मौसम होने लगा। वहीं, दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। शहर के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की धूप भी नजर आ रही है। आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलेगी या नहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है।

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार रात को तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी। फिलहाल आज सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले सप्ताह से मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते फिर से मौसम में बदलने की संभावना है। बुधवार से देश के पूर्वी और पूर्वोतर राज्यों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान उत्तर बंगाल में घना कोहरा और दक्षिण बंगाल में हल्का मध्यम कोहरा रहेगा। दक्षिण बंगाल में फिलहाल अत्यधिक ठंड की वजह निम्न दबाव भी बताई जा रही है।

इन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और बर्दवान समेत आसपास के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कोलकाता समेत राज्य के बाकी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। दक्षिण बंगाल के जिलों में रात का तापमान इसी तरह रहेगा। वहीं, अगले कुछ दिनों में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है।

दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदह में कैसा रहेगा तापमान ?

उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में अगले 4-5 दिनों तक कोहरे का असर रहेगा। दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में बारिश जारी रहेगी। मालदह, उत्तर और दिनाजपुर दक्षिण में कोहरे की चेतावनी सबसे अधिक रहेगी। साथ ही दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी कूचबिहार भी घने कोहरे से ढका रहेगा। सिक्किम की बात करें तो यहां अगले 4-5 दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इसका असर दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा। दार्जिलिंग और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना। अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद दो से तीन दिनों तक ऐसा ही तापमान रहेगा।

Visited 5,476 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर