कोलकाता : हावड़ा से खड़गपुर जाने के दौरान अप लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। यह घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हावड़ा-खड़गपुर शाखा पर नंदाइगाजन रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी सिलपार के उपर से ही करीब चार से पांच किलोमीटर चली। जिसके बाद हावड़ा-खड़गपुर शाखा की अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। इस घटना से हावड़ा-खड़गपुर शाखा के यात्रियों को परेशानी हुई।
खबर पाकर रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, फिर लाइन से सामान हटाने का काम शुरू हुआ। उधर, इस घटना के कारण हावड़ा-खड़गपुर शाखा की अप लाइन पर रेल यातायात रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे को भी व्यापक नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन किस वजह से पटरी से उतरी। रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।