पश्चिम बंगाल: अंतिम चरण में सड़क पर उतर कर मोदी व दीदी ने दिखाई ताकत….

शेयर करे

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और ‘वोट जिहाद’ को बढ़ावा देने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं के अधिकार छीनने का आरोप लगाया। बारासात और बारूईपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बिना कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों पर सवाल उठाने के लिए उनकी आलोचना की और आश्चर्य जताया कि क्या तृणमूल कांग्रेस प्रतिकूल फैसलों के बाद अब न्यायधीशों के पीछे भी ‘अपने गुंडे’ छोड़ देगी? भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खाया है उनसे उगलवाउंगा तथा जिनका खाया है उनको वापस दूंगा। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा ‘बंगाल में तृणमूल ने ओबीसी को जो धोखा दिया, उसकी पोल कोर्ट ने खोल दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर-कानूनी और असंवैधानिक है। यानी तृणमूल में लाखों ओबीसी नौजवानों का हक रातों-रात वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया।

‘वोट जिहाद’ के लिए तृणमूल ने छीने ओबीसी के… PM मोदी

बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह राज्य में कई वर्गों के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के दर्जे को रद्द करने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को ‘स्वीकार नहीं करेंगी’। मोदी ने कहा, ‘‘तृणमूल से सच बर्दाश्त नहीं होता। जो कोई भी तृणमूल के गुनाह सामने लाता है, वह उनको निशाना बनाती है।’’ प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधुओं के खिलाफ बनर्जी की हालिया टिप्पणियों पर भी रोष जताया और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आपने भी देखा है कि तृणमूल के विधायक ने साफ-साफ कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे। इस पर बंगाल के संतों ने तृणमूल को गलती सुधारने के लिए कहा। लेकिन तृणमूल ने हमारे संत समाज को ही गालियां देनी शुरु कर दी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि संदेशखाली की महिलाएं न्याय मांग रही हैं, लेकिन टीएमसी उन्हें बदनाम कर रही है। यह अब नहीं चलेगा। उन्होंने आरामबाग से भाजपा की उम्मीदवार तथा संदेशखाली की रहने वाली रेखा पात्रा को शाहजहां जैसे लोगों से लड़ने के लिए धन्यवाद दिया।

 

उत्तर से दक्षिण तक ममता की पदयात्रा में उमड़ी भीड़,

लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण के मतदान में 9 सीटों पर वोट होना है। प्रचार शेष होने के लिए मात्र 2 दिन ही बच गये है। तृणमूल ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार प्रचार कर रही हैं। मंगलवार को सीएम ने कोलकाता उत्तर से कोलकाता दक्षिण तक पदयात्रा की। वहीं बेहला में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। करीब 9 किमी पैदल चलीं। मुख्यमंत्री पहले दमदम लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में बिराटी बनिक मोड़ से जेसोर रोड पर हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चलीं। रोड शो में सौगत राय के अलावा मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य व सुजीत बोस भी साथ थे। इसके बाद इंटाली से रोड शो की शुरूआत हुई। यह बालीगंज फांड़ी में जाकर खत्म हुई।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर