Bengal News: कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, IPS राजीव कुमार बने बंगाल के नये DGP | Sanmarg

Bengal News: कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, IPS राजीव कुमार बने बंगाल के नये DGP

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस के डीजीपी पद पर नये अधिकारी का चयन किया गया है। राजीव कुमार बंगाल के नये कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। बुधवार(27 दिसंबर) को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्तमान पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय के रिटायर होने की ख़बर के बीच यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक भगवती प्रसाद गोपालिका राज्य के अगले मुख्य सचिव बनने जा रहे हैं।

बता दें कि राज्य पुलिस डीजीपी मनोज मालवीय का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। उस पद के नाम को लेकर भी अटकलें चल रही थीं। सूत्रों के मुताबिक इस पद के लिए राजीव कुमार और राजेश कुमार के बीच मुकाबला था लेकिन राजीव कुमार के नाम पर मुहर लग गई। सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार की यह ‘वापसी’ काफी महत्वपूर्ण होगी। अभी तक वह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मनोज मालवीय को राज्य पुलिस सलाहकार बना दिया गया है।

Visited 174 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर