Weather Update: अब से कुछ ही देर में होगी बारिश

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अब से कुछ ही देर में बारिश होने की सम्भावना जतायी गयी है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए हर कोई खुद को पूरी तरह ढककर बाहर निकल रहा है। शुक्रवार को महानगर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया है। इस बीच मौसम सूत्रों से राहत भरी खबर आयी है। मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में बारिश होने की सम्भावना जतायी गयी है। मालूम हो कि 20 मई यानी कल भी कोलकाता में गरज के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। कोलकाता में 20 मई को येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। उस दिन शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस बीच, कोलकाता और उसके आसपास न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर