Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, कब होगी बारिश ? | Sanmarg

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, कब होगी बारिश ?

Fallback Image

कोलकाता:  आज सुबह से ही कोलकाता समेत पूरे बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रही है। दक्षिण बंगाल के जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। शनिवार तक पश्चिमी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रहेगा। गुरुवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

आज पूर्वी मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पश्चिम बर्दवान में लू जैसी स्थिति बनेगी। दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान और पूर्वी बर्दवान में शुक्रवार को लू चलने की संभावना है। सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पश्चिम बर्दवान में शनिवार और रविवार को लू चलने की संभावना है। बाकी जिलों में भी तापमान बढ़ेगा।

हालांकि, शनिवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। रविवार तक बारिश जारी रह सकती है। शनिवार को पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान में तेज बारिश हो सकती है। दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पश्चिम बर्दवान सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में रविवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, शुक्रवार से रविवार तक उत्तर बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है।

Visited 6,912 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर