WBJEE Result 2023: घोषित हुए पश्चिम बंगाल जेईई के नतीजे, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

कोलकाता :  वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने वेस्ट बंगाल जेईई के नतीजे (WBJEE Result 2023) घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने जेईई का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया। जो भी छात्र जेईई की परीक्षा में शामिल थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjee.nic.in या wbjee.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए छात्रों को अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
इस साल अभ्यर्थियों की संख्या
इस वर्ष संयुक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख 26 हजार 916 है। 97 हजार 924 छात्रों ने परीक्षा दी। सफल हुये 96 हजार 913 छात्र। पिछले साल यह संख्या 1 लाख 1 हजार 413 थी।
52 फीसदी उतीर्ण उच्च माध्यमिक बोर्ड से हैं
सफल विद्यार्थियों में 51 हजार 345 उच्च माध्यमिक बोर्ड से रहें। वहीं, 2 हजार 142 आईएससी उम्मीदवार। 28 हजार 27 सीबीएसई परीक्षार्थी। बाकी बोर्ड से 15 हजार 392 छात्र शामिल हुए।
प्रथम स्‍थान पर रहें मोहम्मद साहिल आफ्तार

वेस्ट बंगाल जेईई 2023 में प्रथम स्‍थान पर रहें मोहम्मद साहिल आफ्तार जो डीपीएस रूबी पार्क का छात्र है। डीपीएस के सोहम दास दूसरे स्थान पर रहे। दोनों सीबीएसई बोर्ड से हैं।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

आखिर इस दिग्गज ने क्यों कहा – ‘ राहुल द्रविड़ में अक्ल नहीं ‘

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। इस मैच आगे पढ़ें »

ऊपर