कोलकाता में 63 कि.मी. की रफ्तार से आयी आंधी, हुई भारी बारिश

कोलकाता ः मौसम विभाग की ओर से पहले ही अनुमान जताया गया था कि गुरुवार से कोलकाता सहित द​क्षिण बंगाल के जिलों में तेज आंधी व बारिश हो सकती है। इसी के अनुसार, गुरुवार की शाम जमाई षष्ठी के दिन महानगर में 63 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी आयी जो 3 मिनट तक चली। इसके साथ ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश भी हुई। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दक्षिण 24 परगना में 50 से 60 ​कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी आयी और बारिश हुई जबकि बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया व पश्चिम बर्दवान जिलों में 30 से 40 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। वहीं पूर्व बर्दवान के कुछ स्थानों पर 40 से 50 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बारिश भी हुई। लोगों को मिली राहत, तापमान हुआ कम गुरुवार की सुबह से ही लोग तपतपाती गर्मी से परेशान थे। ऐसे में शाम को आंधी व तूफान के साथ आयी बारिश ने लोगों को राहत पहुंचायी। इस कारण कोलकाता का तापमान भी कम हो गया। दिन में जहां महानगर का तापमान 36 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया था, वहीं शाम को बारिश के बाद तापमान कम होकर 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि रविवार के बाद से तापमान पुनः बढ़ सकता है। बताया गया कि उत्तर बंगाल में आगामी 24 घण्टे में दार्जि​लिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में भारी बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल के सभी जिलों में ओला वृष्टि की भी संभावना है।

Visited 102 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भूकंप के 80 झटकों से हिला ताइवान, 6.3 रही तीव्रता

ताइवान: ताइवान में भूकंप के लगातार 80 झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर आगे पढ़ें »

ऊपर