
खड़दह : शनिवार की सुबह सोदपुर गिरजा मोड़ बीटी रोड पर रास्ता पार कर रही रीता दास (71) को एक ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। मुख्य रूप से पंचायत तल्ला की रहने वाली रीता फिलहाल इलाजरत हैं। खड़दह थाने की पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है।