
दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम विश्नाथ हालदार (50) और विकास हालदार (24) हैं। दोनों रिश्ते में पिता और पुत्र हैं। वे बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के घोषाल चक के दारा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर बकुलतल्ला थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर को दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए। पुलिस दोनों के खिलाफ हथियार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।