भांगड़ के मकान में जबर्दस्त विस्फोट, दीवार ढही | Sanmarg

भांगड़ के मकान में जबर्दस्त विस्फोट, दीवार ढही

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
भांगड़ : एगरा और बजबज विस्फोट कांड की चर्चा अभी थमी नहीं थी कि भांगड़ के एक मकान में जबर्दस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण मकान की एक दीवार ढह गयी। घटना काशीपुर थानांतर्गत चलताबेरिया गांव की है। मंगलवार की शाम अचानक विस्फोट की आवाज से पूरा गांव कांप उठा। इस घटना के बाद तृणमूल और आईएसएफ समर्थक एक दूसरे पर आरोप लगा रह हैं। हादसे में रौशना बीबी नामक एक महिला घायल हो गयी है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे। हालांकि विस्फोट किस कारण हुआ इसका पता पुलिस को नहीं चल सका है।

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर