Kolkata Illegal Parking : लगातार दूसरे सप्ताह भी सबसे अधिक अवैध पार्किंग के मामले ट्रैफिक पुलिस ने दर्ज किए

एक नजर 11 से 18 दिसंबर तक के ट्रैफिक मामलों पर

ड्रंक ड्राइविंग445

रैश ड्राइविंग1201

ओवर स्पीडिंग6989

नो हॉंंकिंग527

पार्किंग वॉयलेशन26135

सिग्नल वॉयलेशन10845

बिना हेलमेट9939

स्टॉप लाइन वॉयलेशन23371

कोलकाता : महानगर में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर रोक लगाने और वाहन चालकों को नियम से चलने के प्रति जागरूक करने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान की शुरूआत की गई है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा जा रहा है। इसके साथ ही अवैध पार्किंग की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस विभिन्न इलाकों में अवैध पार्किंग एवं पार्किंग वॉयलेशन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान ओवर स्पीड, बिना हेल्मेट, शराब पीकर गाड़ी चलाना, नो पार्किंग जोन में कार पार्किंग सहित विभिन्न मामलों में चालान जारी किए जा रहे हैं। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पिछले एक सप्ताह यानी 11 से 18 दिसंबर 2023 के बीच महानगर के विभिन्न इलाकों में विभिन्न तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 11 से 18 दिसंबर तक महानगर के विभिन्न इलाकों में सबसे अधिक पार्किंग वॉयलेशन के मामले दर्ज किए गए। इस दौरान पुलिस ने पार्किंग वॉयलेशन के 26135 मामले दर्ज किए हैं। दूसरे स्थान पर स्टॉप लाइन वॉयलेशन हैं। इसके तहत पुलिस ने 23371 मामले दर्ज किए। इसके अलावा ड्रंक ड्राइविंग के 445, रैश ड्राइविंग के 1201, ओवर स्पीडिंग के 6989, नो हॉंंकिंग के 527, सिग्नल वॉयलेशन के 10845 और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के 9939 मामले दर्ज किए गए हैं।

Visited 36 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गजब! सड़क हादसे में दो लोगों की मौत…15 घंटे में मिल गई जमानत

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के परिवार शनिवार की रात कभी नहीं भूल पाएंगे। ये दिन अनीश आगे पढ़ें »

ऊपर