कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के पहले सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की फुल बेंच ने राज्य के आठ प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने लोकसभा चुनाव को केंद्र कर फुल बेंच के समक्ष अपनी मांगे रखी। एक तरफ जहां भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनरल आब्जर्वर के तौर पर पूर्व मुख्य सचिव पद के एक अधिकारी एवं पुलिस आब्जर्वर के तौर पर पूर्व डीजीपी पद के अधिकारी को नियुक्त किए जाने की मांग रखी। तो वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य में वन डे वन वोट के तहत चुनाव कराए जाने की मांग रखी गई।
Visited 81 times, 1 visit(s) today