फिर बदलेगा मौसम, हो सकती है बारिश

कोलकाता : कोलकाता समेत जिलाें में गर्मी के तेवर लगातार जारी है। सूरज की तपिश बढ़ने और अधिकतम तापमान में इजाफे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। इसी बीच लोगों को गर्मी से राहत देने वाली खबर आ रही है। मौसम विभाग में एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। तेज़ हवा भी चलेगी, जिस कारण तापमान में मामूली बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार रविवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में ये हवाएं जारी रहेगी। इसके अलावा, उत्तर बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बर्दवान, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद में रविवार तक बारिश होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार से फिर मौसम बदलेगा। मालूम हो कि कोलकाता में बुधवार सुबह तेज धूप थी। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

इंटरनेशनल रेफरी बोले – बृजभूषण महिला रेसलर्स को छू रहे थे

नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबत और बढ़ सकती है। आगे पढ़ें »

Miss World 2023 की मेजबानी करेगा India, Sini Shetty करेंगी भारत को रिप्रेजेंट

नई दिल्ली : मिस वर्ल्ड 2023 इस बार भारत में होगा। ये जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने दी है। प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग आगे पढ़ें »

ऊपर