दूसरे दिन भी कोलकाता के सिनेमा हॉल में नहीं दिखायी गयी द केरल स्टोरी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : द केरल स्टोरी लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बंगाल के सिनेमाघरों से नदारद रही, क्योंकि थिएटर मालिक विवादित फिल्म के प्रदर्शन से दूर रहे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिबंध को पलट दिया था और इसके वितरकों ने इसे लेने में थिएटर मालिकों को दिलचस्पी लेने की कोशिश की थी, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। बंगाल में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर सतदीप साहा ने कहा, ‘हालात में कोई बदलाव नहीं आया है, किसी भी थिएटर मालिक ने अभी तक (फिल्म को दिखाने के लिए) हां नहीं कहा है।’ गत शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक सुदीप्त सेन ने अनुमान लगाया था कि यहां सिनेमा हॉल के मालिक शायद विवादास्पद फिल्म दिखाने से डरते थे, जिसे राज्य ने पहले प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा हो सकती थी। सेन ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उन्हें कई हॉल मालिकों द्वारा बताया गया है कि उन्हें धमकी दी गई है और फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने के लिए कहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर