सरकार और राजभवन के बीच खींचतान का मुद्दा अब विधानसभा में !

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार और राजभवन के बीच चल रही खींचतान का मुद्दा अब विधानसभा तक पहुंच सकता है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में राज्यपाल की ‘भूमिका’ के खिलाफ तृणमूल प्रस्ताव ला सकती है। गुरुवार काे 7 सितंबर को विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन होगा यह अभी तक तय था, लेकिन अगर यह प्रस्ताव आता है तो विधानसभा का सत्र एक दिन बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक 7 तारीख को बीए कमेटी की बैठक होगी। उसी दिन इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। राज्यपाल का शिक्षा विभाग से सीधा टकराव चल रहा है, विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव आ सकता है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। उल्लेखनीय है कि जुलाई में मानसून सत्र शुरू हुआ और उस समय से यह चर्चा तेज थी कि तृणमूल परिषद का एक वर्ग राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहता था लेकिन अंत में शीर्ष नेतृत्व के सहमत नहीं होने के कारण विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव नहीं लाया गया। अब एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गयी है कि इसी सत्र में यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी मामले में सख्ती, सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर आज यानी शुक्रवार (22 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट आगे पढ़ें »

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding : एयरपोर्ट पर रघनीति का Grand Welcome !

उदयपुर : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 24 सितम्बर को दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा आगे पढ़ें »

ऊपर