लैंडिंग के बाद विमान में नेत्रहीन महिला को कराया लंबा इंतजार, बेटे ने दिखाया गुस्सा

मुख्य बातें
दिल्ली से कोलकाता आयी थी डिजाइनर आयुष केजरीवाल की नेत्रहीन मां
एयरलाइंस ने जताया खेद
विमान को कोलकाता से जाना था पोर्ट ब्लेयर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दिल्ली से कोलकाता आयी एक नेत्रहीन महिला को उड़ान की लैंडिंग के बाद विमान से उतारने में लंबा इंतजार करना पड़ा। इसे लेकर महिला के बेटे ने आपत्ति जतायी है और इसे खतरनाक और क्रूर बताया है। इसके बाद एयरलाइंस ने खेद जताया है। उल्लेखनीय है कि एक नेत्रहीन महिला को पिछले सप्ताह कोलकाता एयरपोर्ट पर विस्तारा के विमान से उतरने के लिए कथित तौर पर लंबा इंतजार करना पड़ा था। महिला यात्री के बेटे ने 31 अगस्त को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दिल्ली-कोलकाता उड़ान में हुई घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था।
वीडियो में यह कहा गया
घटना के बारे में बताते हुए एक छोटे से वीडियो में, महिला यात्री के बेटे व डिजाइनर आयुष केजरीवाल ने कहा कि उनकी मां नेत्रहीन हैं और उनकी मां को व्हीलचेयर का उपयोग करना था। उक्त विमान को पोर्ट ब्लेयर जाना था। उन्होंने दावा किया कि जब विमान कोलकाता में उतरा तो सभी लोग उतर गए और मां को इंतजार करना पड़ा। बाद में, उसकी मां ने विमान में चिल्ला – चिल्ला कर कहा कि उन्हें कोलकाता उतरना है तब जाकर एयरलाइंस कर्मी हरकत में आये, नहीं तो उनकी मां पोर्ट ब्लेयर जा चुकी होती। केजरीवाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि यह चौंकाने वाला है। विस्तारा एयरलाइंस, आप मेरी अंधी मां को इस तरह खतरे में कैसे डाल सकते हैं ? क्या आप दिव्यांग यात्रियों की देखभाल करने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं जो यात्रा करते समय आपकी देखरेख और सहायता के तहत छोड़ दिए जाते हैं ?
एयरलाइंस ने यह कहा
विमानन कंपनी विस्तारा ने बीते सप्ताह कोलकाता एयरपोर्ट पर घटी इस घटना के बारे में खेद व्यक्त किया है। इस घटना में महिला को विमान से उतरने के दौरान कथित रूप से लंबा इंतजार करना पड़ा था। एयरलाइन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आयुष, हमें आपके अनुभव को लेकर खेद है। विस्तारा में, हम उच्च सेवा मानकों पर कार्य करते हैं लेकिन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने से हम निराशा महसूस कर रहे हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

नेपाल: वायरल वीडियो पर भड़के सांप्रदायिक दंगे, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंदू-मुसलमान के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। नेपाल के गोपालगंज इलाके में हिंसा भड़कने की वजह आगे पढ़ें »

ऊपर