![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_lossy,ret_img/https://sanmarg.in/wp-content/uploads/2023/05/33-4-e1684850569427.jpg)
परिवारवालों ने लगाया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग पर दिखाया क्षोभ
बनगांव : बनगांव थाना अंतर्गत साहापाड़ा निवासी पार्थिव मित्र (21) ने मंगलवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के घरवालों के साथ ही इलाके के लोगों ने पार्थिव की मौत के पीछे उसकी प्रेमिका को उत्तरदारी बताते हुए क्षोभ जताया। साथ ही वहां कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को घेरकर अभियुक्त प्रेमिका की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने आरोप लगाया कि पार्थिव इलाके की ही एक युवती से प्रेम करता था मगर गत कुछ महीनों से वह उसे अचानक ही नजर अंदाज करने लगी थी। कुछ दिनों पहले उसने पार्थिव से संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद से ही मानसिक रूप से टूट गया। वह काफी कोशिश कर रहा था रिश्ते को ठीक करने की की। मृतक के परिवारवालों ने प्रेमिका के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। मिली शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त युवती को थाने में ले जाकर उससे पूछताछ शुरू की है।