Mamata Banerjee का नोटिस देने आये सीबीआई अधिकारियों पर बड़ा आरोप, कहा…

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अभिषेक बनर्जी के घर पर जाकर सीबीआई के अधिकारियों ने धमकी दी थी। नवान्न में दो राज्यों के मुख्यमं​त्रियों के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही। यहां उल्लेखनीय है कि नियुक्ति दुर्नीति मामले में कुंतल घोष की चिट्ठी में अभिषेक बन​र्जी का नाम होने के कारण सीबीआई ने उन्हें तलब किया था। इसे लेकर सीबीआई द्वारा उन्हें नोटिस दी गयी थी। हालांकि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अभिषेक को नोटिस देने के समय सीबीआई अधिकारियों ने धमकी दी थी। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बन​र्जी के साथ बैठक की। इसके बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को खींचकर अदालत में ले जाया गया जो एक उपमुख्यमंत्री के लिये काफी अपमानजनक था। केजरीवाल के इस आरोप के बाद ही ममता बनर्जी ने कहा कि देर रात 2.30 बजे अभिषेक के घर पर सीबीआई के अधिकारी गये थे। उस समय वह बांकुड़ा में थे। इसके बावजूद सीबीआई अधिकारियों ने धमकी देते हुए कहा, ‘अभी नोटिस लेना होगा वरना कल पता चलेगा क्या होता है। सीएम ने कहा कि देश भर में एजेंसी राज चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार एजेंसी पर भरोसा कर सरकार चला रही है। इस कारण सबको मिलकर भाजपा का विरोध करना होगा और उन्हें हराना होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर