विस्फोटकों की आपूर्ति : एनआईए ने 2 को गिरफ्तार किया

Fallback Image
शेयर करे

विकास भवन में एक निजी कम्प्यूटर संस्था के लिए काम करता था मो. नुरुजम्मां
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/बीरभूम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटकों और डेटोनेटर के दो कथित आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोकारो के मेराजुद्दीन अली खान और बीरभूम के मीर मोहम्मद नुरुज्जमां को शुक्रवार को छापे के दौरान रानीगंज और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। मीर मोहम्मद नुरुज्जमां बीरभूम के मुरारई थाना से कुछ दूरी पर स्थित ऑफिस पाड़ा निवासी है। वह विकास भवन में एक निजी कंप्यूटर संस्था के लिये काम कर रहा था। वहीं शनिवार को मुरारई थाना अंतर्गत ऑफिस पाड़ा स्थित उसके घर जाने पर किसी से मुलाकात नहीं हो पाई। उसके घर में ताला लगा था। वर्ष 2007 में मुरारई कवि नजरूल कॉलेज से उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करने के पश्चात बी.टेक की पढ़ाई के लिये नुरुज्जमां कोलकाता चला गया था। उसी समय से वह कोलकाता में रह रहा था। बीच- बीच में वह मुरारई स्थित अपने घर जाता था। वहीं रामपुरहाट के भांड़शाला पाड़ा निवासी एक फर्टिलाइजर व्यवसायी की बेटी से उसका विवाह हुआ था। इस व्यवसायी का अमोनिया नाइट्रेट का कारोबार था। बाद में इस कारोबार का लाइसेंस मीर मोहम्मद नूरज्जमान के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। उसके पिता मीर जुमला हुसैन मुरारई कवि नजरूल कॉलेज में भौतिकी विज्ञान के अध्यापक हैं।
उल्लेखीय है कि जून 2022 में, एक एसयूवी को स्पेशल टास्क फोर्स कोलकाता द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था और इसे लगभग 81,000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर ले जाते हुए पाया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि वाहन के चालक आशीष केवड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ के बाद पुलिस को 27,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 1,625 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें और 2,325 और इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत अवैध रूप से रखे विस्फोटकों का जखीरा मिला। अधिकारी ने कहा कि मामला शुरू में बीरभूम के मोहम्मद बाजार पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और पिछले साल सितंबर में एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। एजेंसी ने मामले में पहली गिरफ्तारी रिंटू शेख को इस साल जनवरी में की थी। प्रवक्ता ने कहा, “नुरुज्जमां ने रिंटू को 27,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की आपूर्ति की थी, जबकि खान ने उसे इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और जिलेटिन स्टिक की आपूर्ति की थी।” प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोटकों और अन्य बम बनाने वाली सामग्री, जिसमें डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें शामिल हैं, की चोरी के स्रोतों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है।

Visited 191 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर