पटरी पर लौट रहा है हावड़ा, सीआईडी ने संभाला जांच का जिम्मा

ड्रोन से लिया गया प्रभावित इलाकों का जायजा
लोगों को डरने की जरूरत नहीं : सीपी
इलाके में शांति बहाली के लिए हुईं बैठकें
हावड़ा : पिछले दो दिनों से हावड़ा के शिवपुर में फैली हिंसा के बाद शनिवार को शांति रही। देखा जाये तो हावड़ा धीरे-धीरे पटरी पर लौटता हुआ दिखाई दिया। गत शुक्रवार की रात से हावड़ा के प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद की गयी थी, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। वहीं सुबह से ही हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में रूटमार्च किया गया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके साथ ही सीआईडी की टीम भी इस घटना की जांच में जुट गयी है। इस दौरान पुलिस भी हावड़ा में लगे सीसीटीवी और वीडियो को संग्रह कर सबूत एकत्रित कर रही है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 38 लाेगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में धारा 144 लागू की गयी है, साथ ही इंटरनेट सेवा को नियंत्रित किया गया ताकि और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। इधर राज्य के मंत्री अरूप राय की ओर से इलाके में शांति बहाली के लिए विशेष बैठक की गयी।
दो एफआईआर दर्ज की गयी है : संवाददाताओं से सीपी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में गत शुक्रवार की देर रात को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर 38 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सभी को निश्चिंत रहने को कहा गया है। लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गयी है, साथ ही प्रभावित इलाकों में रूटमार्च किया गया।
शिवपुर थाने से सीआईडी ने की जांच शुरू : शनिवार को सीआईडी की टीम शिवपुर थाने पहुंची। यहां पर वह सबूत जुटाने में लग गयी है। जल्द ही और इस मामले में जुड़े उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसे लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम ने हावड़ा के प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिये निगरानी की है। जल्द ही रविवार को सीआईडी के उच्च अधिकारी हावड़ा आ सकते हैं। दरअसल राज्य सरकार की ओर से सीआईडी के दो उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में हिंसक घटनाओं की जांच की जा रही है।
11 आईपीएस अधिकारी के जिम्मे है हावड़ा : शनिवार को आईजी एसटीएफ निशात परवेज एवं डीआईजी मुर्शिदाबाद राशिद मुनीर खान शिवपुर थाने पहुंचे और इलाके में शांति बहाल करने के लिए बैठकें की। इसमें सीपी प्रवीण त्रिपाठी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि हावड़ा में जगह जगह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। हालांकि इस हिंसा की घटना के बाद ही राज्य सरकार ने हावड़ा में काम कर चुके आईपीएस अधिकारियों को शांति बहाल करने की जिम्मेदारी दी है। इसमें 11 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

Visited 132 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर