कसबा में बहुमंजिला इमारत के 25वें तल्ले से गिरकर छात्रा की मौत

कोलकाता : वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी। अपने सपने को सकार करने के लिए वह कठीन तैयारी कर रही थी। लेकिन उसकी चाहत अधूरी रह गयी। तैयारी की परीक्षा की ठीक नहीं जाने के कारण 19 वर्षीय छात्रा का मन खराब था। इस बीच आवासन के 25वें तल्ले के फ्लैट से गिरकर छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना कसबा थानांतर्गत नस्करहाट इलाके के मेघमनी अपार्टमेंट की है। मृतका का नाम तमन्ना हिरावत (19) है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार कसबा के नस्करहाट स्थित 37 मंजिला मेघमनी अपार्टमेंट के 25वें तल्ले के फ्लैट में हिरावत परिवार रहता है। मृत छात्रा के पिता दीपक हिरावत विदेश में रहते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह 4 बजे किसी तरह तमन्ना अपने 25वें तल्ले पर स्थित फ्लैट से नीचे गिर गयी। उसे तुरंत उद्धार कर स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तमन्ना सीए की पढ़ाई की तैयारी कर रही थी लेकिन सीए फाउंडेशन की परीक्षा में वह फेल हो गयी थी। इसके बाद से ही उसका मन खराब था । परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन छात्रा किसी भी तरह अपना आत्मविश्वास वापस नहीं पा रही थी। इस बीच शनिवार की सुबह 4 बजे के करीब छात्रा ने संभवत: 25वें तल्ले के फ्लैट से नीचे छलांग लगा दिया। घटना की सूचना विदेश में मौजूद छात्रा के पिता को दी गयी। पुलिस का अनुमान है कि छात्रा ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर