शुभेंदु ने स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से ली मिट्टी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत मिट्टी एकत्र करने के लिए कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर गये। शुभेंदु अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘मेरी माटी मेरा देश’ योजना देश की स्वतंत्रता और प्रगति को बताता है और भारत की मिट्टी व वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। यह कार्यक्रम भूमि से जुड़कर लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, ‘मिट्टी एकत्र करने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है, इस अभियान के तहत मिट्टी को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ले जाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

डायमंड हार्बर के साथ ही दो अन्य थानों के ओसी को हटाया गया

कोलकाता : चुनाव आयोग ने मतदान सत्र के दौरान दो ओसी को फिर से हटाने का आदेश दिया। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी आगे पढ़ें »

ऊपर