Bengal Bombing Case : शुभेंदु ने विस्फोट की घटना को लेकर…

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बजबज में अवैध पटाखों से भरे एक घर में हुए विस्फोट में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष किया। अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू किया। मुझे लगता है कि अगर कोई गणना करता है और यूक्रेन की धरती पर अब तक हुए विस्फोटों की संख्या की तुलना करता है, तो यह संख्या पश्चिम में हुए विस्फोटों की तुलना में कम होगी।’ उन्होंने कहा कि एगरा के खादिकुल गांव में मांस और विस्फोटक अवशेषों के जलने की गंध अभी बंद नहीं हुई थी कि दूसरा हादसा, दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदरामपुर दासपारा गांव में हो गया, जहां पीड़ितों की हालत अभी भी बेहद गंभीर है। नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कहा कि इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए एनआईए जांच करायी जानी चाहिए। यहां पर मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमेशा की तरह राज्य सरकार की पुलिस रात में सबूतों से छेड़छाड़ कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

नई संसद में PM मोदी का पहला संबोधन, कहा…

PM Modi's first address in the new Parliament, said... नई दिल्ली : नई संसद में PM मोदी पहला संबोधन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा आगे पढ़ें »

IPL : आज फाइनल में होगी कांटे की टक्कर

अहमदाबाद : आईपीएल 2023 का आखिरी और फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आगे पढ़ें »

ऊपर