WhatsApp Edit message: व्हाट्सएप पर सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे मैसेज, जारी हुआ फीचर, ऐसे करेगा काम | Sanmarg

WhatsApp Edit message: व्हाट्सएप पर सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे मैसेज, जारी हुआ फीचर, ऐसे करेगा काम

कोलकाता : इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देने वाले फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज सेंड करने के बाद भी उसे एडिट करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, यूजर्स मैसेज को सेंड करने के 15 मिनट के भीतर ही एडिट कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर्स को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। अब कंपनी ने इसके ऑफिशियल रोलआउट की घोषणा कर दी है।

WhatsApp Edit Message व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब आप कोई गलती करता है या बस अपना विचार बदलता है, तो वह अब अपने भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकता है।’ हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं। एडिटेड मैसेज उनके साथ एडिटेड डिस्प्ले करेगा। यानी मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेंगे।बता दें कि मैसेजिंग एप पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा पूरे मैसेज को फिर से लिखने में लगने वाले समय की बचत करेगी।
ऐसे काम करेगा फीचर
व्हाट्सएप का यह फीचर एपल जैसा ही है। एपल ने iOS 16 के साथ टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने का फीचर दिया था। मैसेज एडिट करने के लिए एपल यूजर्स के पास 15 मिनट का वक्त होता है। आईफोन यूजर्स एक मैसेज को पांच बार एडिट कर सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप ने फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि मैसेज को कितनी बार एडिट किया जा सकेगा।
मैसेज एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज पर देर तक टैप करना है। इसके बाद एक पॉप-अप ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें मैसेज एडिट करने का ऑप्शन भी शामिल है। इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स मैसेज को एडिट कर सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप का नया फीचर्स पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों पर काम करेगा। यह भी बताते चलें कि यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के बाद मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे।
Visited 331 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर