सीएम की कॉल डिटेल्स सामने नहीं ला पाये शुभेंदु, कोर्ट जाने की दी सलाह

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि तृणमूल के राष्ट्रीय पार्टी की मर्यादा खोने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि ऐसा अगर शुभेंदु अधिकारी प्रमाणित कर पाये तो वह इस्तीफा दे देंगी। इसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने भी गुरुवार के दिन सब कुछ सामने लाने की बात कही थी और कहा था कि इसका वह उ​चित जवाब देंगे। हालांकि गुरुवार को विधानसभा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने उल्टे मुख्यमंत्री ममता बन​र्जी को कोर्ट जाने की सलाह दे दी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सीएम को हाई सिक्योरिटी मिलती है, इस कारण उनकी कॉल डिटेल्स वह जनता के सामने नहीं लाना चाहते हैं। इस दिन शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘आप मुख्यमंत्री हैं, सुरक्षा संबंधी कई मामले रहते हैं। सुरक्षा कारणों से ही आपका कॉल रिकार्ड सामने नहीं ला पा रहा हूं।’ क्याें शुभेंदु अधिकारी ममता व शाह के बीच फोन का सबूत नहीं दे पाये ? इसका जवाब देते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘तृणमूल ने मेरे खिलाफ मामला करने की धमकी दी है, मामला कीजिये क्योंकि उसी आधार पर संबंधित टेली कंपनी मुख्यमंत्री का कॉल रिकॉर्ड सामने लाने को बाध्य होगी।’ गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जो कहना है अदालत में कहूंगा। उन्होंने कहा, ‘मैं अदालत नहीं ​जाऊंगा, वे जायें। इसके बाद मैं बीएसएनएल को उस मामले में पार्टी करने कहूंगा। 4 मार्च से 12 अप्रैल तक मुख्यमंत्री की कॉल रिकॉर्डिंग सामने लाने की अपील करूंगा, तभी सच्चाई सामने आयेगी।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

पटना की बैठक में शामिल हो सकती हैं Mamata Banerjee

कोलकाता : पटना में विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि 11 जून को वह पटना पहुंच आगे पढ़ें »

एक क्लिक में देखें IIFA Awards 2023 के विनर्स की लिस्ट

- आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मुंबई : बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड्स में शामिल आईफा इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स सेरेमनी आगे पढ़ें »

ऊपर