
कोलकाता : साइंस सिटी से चिनग्रीघाटा की ओर जा रही एक निजी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और चिनग्रीघाटा के पास डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जा घुसा। इसके बाद फुटपाथ पर स्थित दुकानों में जा घुसी जिसमें चालक खलासी के साथ उस निजी बस में सवार आईटी सेक्टर का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज सुन घटना की जानकारी पुलिस को दी। बिधाननगर दक्षिण थाने के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने हिफाजत में ले लिया और गंभीर हालत में घायल बस चालक के साथ ही कंडक्टर और आईटी कर्मचारी को स्थानीय लोगों की सहायता से एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना घटी। फिलहाल बिधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।