
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के साथ केंद्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में 29 मार्च से यहां दो-दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी। इसी समय तृणमूल द्वारा राज्यभर में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार को मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 29 व 30 मार्च को डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम होगा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 29 मार्च को पार्टी के छात्र और युवा विंग द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
80,000 से अधिक स्थानों पर दुआरे सरकार शिविर
राज्य भर में 80,000 से अधिक स्थानों पर 1-20 अप्रैल के बीच दुआरे सरकार शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों का हर संभव सहायता करें। जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी आगामी पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची तय करेंगी और सर्वोत्तम जनप्रतिनिधियों को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।