सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद पूर्व मिदनापुर में गरमायी राजनीति

शुभेंदु अधिकारी के काफिले की चपेट में आने से युवक की मौत होने का आरोप
पूर्व मिदनापुर: सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा नंदकुमार 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदीपुर के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक स्थानीय युवक की मौत हो गयी। ज्ञात हुआ है कि रात करीब 11 बजे साइकिल से सड़क पार करते समय उन्हें पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक का नाम शेख इसराफिल है और वह चांदीपुर के भैरवपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद जिले की राजनीति गरमा गयी है मूलरुप से हादसे को लेकर तृणमूल सामने आ गयी है। आरोप लगाया गया है कि राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले के एक वाहन की चपेट में आने से इसराफिल की मौत हो गई। हादसा रात के तकरीबन 10.15 बजे के समय हुआ जिसके बाद रास्ते पर पथ अवरोध कर विक्षोभ दिखाना शुरु हो गया। आक्रोशित भीड़ ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया और उन्होंने शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके कारण 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया, लंबी दूरी के कई वाहन एक के बाद एक सड़क पर रुक गए। घटना की सूचना मिलने पर चांदपुर थाने की पुलिस ने आनन-फानन में जाकर शव को बरामद किया और दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की साइकिल भी ले गए। इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी यह जांच का विषय है कि क्या इसराफिल की मौत शुभेंदु अधिकारी के काफिले के एक वाहन के धक्के सेे हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि उस घटना में अभियुक्त गाड़ी के चालक को चांदीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसका नाम आंनदकुमार पांडेय बताया जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आनंदकुमार को कांथी से गिरफ्तार का शुक्रवार को उसे तमलुक कोर्ट में पेश किया गया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सोहम चट्टोपाध्याय और तृणमूल नेता डोला सेन शुक्रवार सुबह चांदीपुर गए और शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलन की रूपरेखा बनाने में जुट गये।

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Likes-Comments के लिए चलती कार के दरवाजे से लटका शख्स, दंग करेगा खौफनाक स्टंट का Video

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट की चाह में लोग आए रोज ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चाओं का आगे पढ़ें »

ऊपर