घाटाल में सांसद दीपक अधिकारी के नाम से लगाए गए पोस्टर से फैली राजनीतिक उत्तेजना

मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल इलाके में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को भाजपा कर्मियों द्वारा वहां के तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी के नाम से पोस्टर लगाये गए। जिसे लेकर इलाके में राजनीतिक उत्तेजना फैल गयी है। कथित रूप से पहले खड़गपुर के विधायक हिरण चटर्जी द्वारा घाटाल के सांसद के खिलाफ कई बातें कहे जाने और उसके बाद ही दीपक अधिकारी उर्फ देव को पोस्टर लगाये गये। पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को लेकर मंगलवार की सुबह भाजपा की ओर से जगह जगह पर पोस्टरिंग की गयी। उन पोस्टरों में लिखा है कि हिरणमय चटर्जी द्वारा उकसाये जाने के बाद देव घाटाल आ रहें हैं। बताया जाता है कि घाटाल में आयोजित एक कालीपूजा कार्यक्रम में खड़गपुर के विधायक हिरणमय चटर्जी घाटाल गये थे। वहां पर उन्होने सांसद देव को लेकर कई कटाक्ष किये थे। उन्होंने आरोप लगाया गया था कि दीपक अधिकारी ने घाटाल के लिए कुछ नही किया, वह घाटाल न आकर अपनी महिला दोस्त को लेकर मालद्वीप घूम रहें हैं और कटमनि के रुपयाें से सिनेमा तैयार कर रहें हैं। पोस्टरों के नीचे भारतीय जनता पार्टी लिखा है। घाटाल के भाजपा विधायक शीतल कपाट ने भी अपने हाथों से कई पोस्टर चिपकाये। उन्होंने कहा कि हिरण के बोलने के बाद ही देव घाटाल आये हैं। इसलिए जब वह यहां नहीं आयेंगे भाजपा की ओर से इसी तरह से कहा जाएगा जिससे देव घाटाल आयेंगे और उससे लोगों को लाभ होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर