
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक अमरीकी नागरिक को टेक सपोर्ट देने के नाम पर उससे 70 लाख की ठगी की गयी। बाद में ठगी के शिकार अमरीकी नागरिक ने अपने जीवन भर की कमाई खोकर आत्महत्या कर ली। अमरीकी वृद्ध की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान अमरीका की पुलिस को पता चला कि कोलकाता में बैठे साइबर ठगों ने उनसे ठगी की थी। इसके बाद एफबीआई की ओर से कोलकाता पुलिस से संपर्क कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की अपील की गयी।