Thakurpukur में ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौत

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। ताजा घटना ठाकुरपुकुर (Thakurpukur) थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड (Diamond Harbour Road) पर ठाकुरपुकुर थाना के निकट घटी है। मृतक का नाम शिशिर मंडल (48) है। वह पर्णश्री थानांतर्गत पर्णश्रीपल्ली का रहनेवाला था। वह ठाकुरपुकुर थाने में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शिशिर मंडल अपनी सुबह की ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बाइक से ठाकुरपुकुर थाना (Thakurpukur Police Station) में आ रहे थे। आरोप है कि जैसे ही उनका बाइक ठाकुरपुकुर थाना के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया । हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मी को उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत पुलिस कांस्टेबल अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गये हैं। इधर, घटना के बाद से डायमंड हार्बर रोड इलाके में ट्रैफिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक सिग्नलिंग की सुधार की जाएगी। इसके साथ सड़क पर बैरिकेड लगाए जाएंगे ताकि वाहन तेज रफ्तार से सड़क से न गुजरे। ट्रैफिक प‌ुल‌िस के एक अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में डायमंड हार्बर रोड पर घटी रही दुर्घठना के मद्देनजर अब अहलेसुबह से सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ब्ल‌िंकिंग सिग्नल को बद कर रेड लाइट सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस की ओर से अन्य उपाय भी किए जाएंगे। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ठाकुरपुकुर इलाके में ही ट्रक से टकराने के कारण कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग में कार्यरत एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

कोलकाता : जब कूरियर कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय कुम्हारटोली पहुंचा तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके सामने जो पैकेट रखी है उसमें दुर्गा आगे पढ़ें »

ऊपर