आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर पीएम मोदी…जानिए उनके कार्यक्रम की पूरी डिटेल

शेयर करे

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से दो दिवसीय बंगाल दौरा है। राजनीतिक कार्यक्रम के अलावा वह कई सरकारी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वह आज शुक्रवार(01 मार्च) को आरामबाग में और कल शनिवार(02 मार्च) को कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्रचार प्रसार बंगाल से ही शुरू करने जा रहे हैं। आज शाम पीएम मोदी कोलकाता पहुचेंगे और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि पीएम रैली के माध्यम से संदेशखाली की घटनाओं पर भी बोल सकते हैं। आपको बताते हैं बंगाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल।

 

बंगाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम की डिटेल

 

आज दोपहर करीब 3 बजे, पीएम आरामबाग में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जानिए आरामबाग में पीएम के कार्यक्रम की डिटेल

  1. पीएम मोदी हुगली जिले के आरामबाग में रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, LPG सप्लाई और अपशिष्ट जल उपचार जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
  2. करीब 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इंडियन ऑयल की 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी कच्चे तेल पाइपलाइन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर यह पाइपलाइन गुजरती है।
  3. इसके बाद पीएम कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर विकास कार्यों के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उसकी आधारशिला भी रखेंगे।
  4. हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के तेल घाटों पर अग्निशमन प्रणाली (Fire Fighting System) को बढ़ाने की परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  5.  प्रधानमंत्री 40 टन वजन उठाने की क्षमता वाली हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स की तीसरी रेल माउंटेड क्वे क्रेन (आरएमक्यूसी) को समर्पित करेंगे।
  6. प्रधानमंत्री करीब 2680 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में झारग्राम-सलगाझारी (90 किलोमीटर) को जोड़ने वाली तीसरी रेल लाइन शामिल है; सोंडालिया-चंपापुकुर रेल लाइन का दोहरीकरण और डानकुनी-भाटानगर-बाल्टिकुरी रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है।
  7. प्रधानमंत्री खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में 120 TMTPA की क्षमता वाले इंडियन ऑयल के LPG बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
  8. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में लगभग 600 करोड़ रुपये के अपशिष्ट जल उपचार और सीवरेज से संबंधित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 

कृष्णानगर में पीएम कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

अपने दौरे के अगले दिन, 2 मार्च को सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णा नगर पहुंचेंगे। यहां वह 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

  • पीएम मोदी 2 मार्च को कृष्णा नगर जाएंगे। यहां पीएम बिजली, रेल और सड़क जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
  • देश में बिजली क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन चरण II की आधारशिला रखेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी  650 करोड़ रुपये की लागत वाले मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट 7 और 8 की फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।
  • प्रधानमंत्री एनएच-12 के फरक्का-रायगंज खंड की चार लेन सड़क परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 1986 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परियोजना लोगों को सड़क जाम से छुटकारा दिलाएगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देगी।
  • प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें दामोदर-मोहिशिला रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना भी शामिल है; रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन; बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण; और अजीमगंज-मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली नई लाइन शामिल है।

 

Visited 90 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर