
कोलकाता : पार्थ चटर्जी गुरुवार को अलीपुर स्थित सीबीआई कोर्ट में पांच मिनट तक खड़े रहे और उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए कहा, ‘मैं एक अच्छा स्टूडेंट था। मैं एक अच्छे परिवार का बच्चा हूं। शुक्रवार को शांतनु बनर्जी को अदालत में पेश करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के वकील फिरोज एडुल्जी ने कहा, ‘पार्थ चटर्जी भ्रष्टाचार के उस्ताद हैं। बाकी सब तो छात्र हैं।’ यानी पार्थ ने रास्ता दिखाया, योजना बनाई, बाकी जैसे छात्र रास्ते पर चले, मास्टर प्लान को लागू किया। इससे पहले पार्थ को ईडी ने भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड बताया था।