बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला के खंडघोष थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। आरोप है कि इस इलाके के एक दंपत्ति ने अपनी 9 दिन की बच्ची को एक दूसरे दंपत्ति को दान दे दिया। इस मामला के सामने आने के बाद लोगों को हैरानी का ठिकाना नहीं रही। दंपत्ति ने स्टांप पेपर पर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अपनी 9 दिन की बेटी को सौंप दिया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दंपति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जिला बाल कल्याण समिति ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बच्ची का जन्म 13 जुलाई को हुआ था। नौ दिन बाद उस बच्ची को एक स्टांप पेपर पर लिखकर ‘दान’ कर दिया गया। नवजात बच्ची के माता-पिता ने पश्चिम मिदनापुर के एक पूर्व परिचित दंपत्ति को अपनी बच्ची दी है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला बाल संरक्षण विभाग की एक टीम ने गुरुवार को खंडघोष में उक्त दंपति के घर का दौरा किया। वे लोग जब वहां गए तो उन्हें पता चला कि दंपति के छह बच्चे हैं। पश्चिम मिदनापुर के एक निःसंतान दम्पति ने पूर्व परिचय के कारण ‘गोद’ लिया है। साथ ही बताया गया कि जब वह गर्भवती थी, तभी उन दोनों परिवारों के बीच कथित रूप से एक समझौता हुआ था। पूर्व में हुए समझौते के अनुसार ही बच्ची उस पश्चिम मिदनापुर की दंपत्ति को दे दिया। अब बाल संरक्षण विभाग की टीम के सक्रिय होते ही इस बात की उम्मीद जगने लगी है कि जल्द ही बच्ची को बरामद कर बर्दवान कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस के जिला बाल संरक्षण विभाग की अधिकारी सुदेष्णा मुखोपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार बच्ची को गोद लेना अवैध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।