अनुब्रत मामले में अगली सुनवायी 1 मई को | Sanmarg

अनुब्रत मामले में अगली सुनवायी 1 मई को

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फिलहाल अनुब्रत का ठिकाना तिहाड़ जेल ही है। इस मामले में शनिवार को सुनवायी थी जो कि अब 1 मई को होगी। सूत्रों के मुताबिक अनुब्रत मंडल के दिल्ली से आसनसोल जेल स्थानांतरण की अर्जी मामले की सुनवाई फिर टल गई। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अपना बयान पेश करने के लिए समय मांगा था जो कि अदालत ने दिया, अब अगली सुनवाई 1 मई को होगी। अनुब्रत मंडल को शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं किया गया। उनके वकील ने कहा कि अनुब्रत को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उससे कई बार पूछताछ की जा चुकी है। जांचकर्ताओं को सारी जानकारी मिल गई है।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर