
कोलकाता : चैत्र नवरात्रों के कारण विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार के दिन श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। इस दौरान सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मंदिर में माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन करने के बाद सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि माता नयना का दरबार बहुत ही अद्भुत और रमणीय है। उन्होंने माता से मन्नत मांगी कि पूरे देश का कल्याण हो भाईचारा बढ़े। इस मौके पर उनके साथ मंदिर में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। श्रद्धालुओं की भारी संख्या पर नियंत्रण करने के लिए मंदिर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों, होमगार्ड के जवानों और पूर्व फौजियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।