
हावड़ा : मजबूरी इंसान से क्या नहीं करवा देती। कोई दर-दर भटकता है तो कोई मौत को गले लगा लेता है पर उस मां पर क्या बीतता होगा जब उसे महसूस होता होगा कि जिस बच्ची को उसने कोख में नौ माह तक पाला है उसे अपने आंखों के सामने मरता देखना होगा। दरअसल, हावड़ा (Howrah) के बागनान थानांतर्गत एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आत्महत्या (Suicide) कर ली। 6 साल की बेटी की जान पहले तो बच गई लेकिन जब उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, मृतका और उसकी मां का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि महिला बगनान के नौन की निवासी थी।