राज्य में एक सप्ताह में डेंगू के तीन हजार से अधिक मामले आए सामने

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में हर बीतते दिन डेंगू की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सनसनीखेज तथ्य सामने आया है। बीते एक सप्ताह में राज्य में डेंगू के 3,358 मामले सामने आए हैं। वहीं 13 सितंबर तक राज्य में डेंगू से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 28,067 थी। डेंगू की सबसे चिंताजनक स्थिति उत्तर 24 परगना जिले में हैं। यहां डेंगू से 6,925 लोग प्रभावित हैं। नदिया जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 3,969 है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार सूची में तीसरा स्थान कोलकाता का है। महानगर में 3,416 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। मुर्शिदाबाद जिले में 3,407 व्यक्ति डेंगू संक्रमित हैं। वहीं हुगली और हावड़ा में 2,600 और 1,468 लोग डेंगू से प्रभावित पाए गए हैं।
अस्पतालों में हो रही है बेड की कमी
डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने के कारण शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड मुहैया कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आमरी अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 88 मरीज इलाजरत हैं। जिनमें सात मरीजों का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 18 मरीजों को भर्ती कराया गया है। बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 40 मरीज इलाजरत हैं। वहीं बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में 55 डेंगू पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं ईएम बाईपास इलाके के लगभग सभी अस्पतालों में औसतन 20 से 25 डेंगू पॉजिटिव या संदिग्ध डेंगू मरीज भर्ती हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

कोलकाता : हिन्दी दिवस के अवसर पर जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘बदलते परिदृश्य में आगे पढ़ें »

ऊपर