गणेश पूजा के लिये बाजारों में उमड़े लोग, त्योहारों का हुआ शुभारंभ

– चंद्रयान-3 पर सजाया गया गणपति पूजा मंडप
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विश्वकर्मा व गणेश पूजा से त्योहारों का शुभारंभ हो जाता है। इसी के साथ वातावरण में सकारात्मकता व उल्लास का अनुभव किया जा सकता है। इसी के बाद बाजार गुलजार हो जाता है। बाजार में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। वैसे तो ये त्योहार दक्षिण भारत में प्रचलित है लेकिन अब यह देश के हर कोने में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान गणपति की मू​र्ति के विक्रेता के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली। उनका कहना है कि इस बार उनकी दुकानदारी भी अच्छी हो रही है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महानगर के बड़ाबाजार समेत कई इलाकों में गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गणेश महोत्सव को लेकर बड़ाबाजार क्षेत्र के विभिन्न आयोजकों द्वारा मंदिरों व संस्थानों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। बता दें कि गणेश पूजा कई जगहों पर 3 या 9 दिनों तक की जाती है। गौरतलब है कि गणेश प्रतिमाओं के साथ-साथ मंडप को सजाने के लिए रेडिमेड पोशाक, शृंगार, मालाएं, मुकुट, झूमर, चक्र, पूजा थाली, थर्माकोल लाइट सहित अन्य सामग्रियां भी बाजार में बिक रही हैं।
दुकानदारों में खुशी की लहर
गणेशोत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गली मोहल्लों से लेकर घर-घर में भगवान गणेश विराजमान होते हैं। ऐसे में मूर्ति विक्रेता भी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि प्रत्येक दुकान में 300 से लेकर 4000 रुपये तक की प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। इसे लेकर स्थानीय विक्रेता अनिल गुप्ता ने कहा कि इस बार बाजार काफी अच्छा है। गणेश पूजा से त्योहारों का आगमन होता है। इसके लिये उन्होंने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। वहीं अन्य दुकानदार मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि धीरे-धीरे त्योहार नजदीक आ गये हैं। दुर्गापूजा, दीवाली, छठ जैसे महापर्व में महज कुछ ही दिन बाकी हैं।
चंद्रयान- 3 की थीम पर बनाये गये पूजा मंडप
वहीं बांसतल्ला के महाराजा नाम से मशहूर चितपुर गणेश पूजा अपनी यूनिक थीम के लिये मशहूर है। अपने 15वें साल पर इस बार उन्होंने अपने पूजा मंडप की थीम चंद्रयान-3 पर रखी है। चितपुर गणेश पूजा के मुख्य सदस्य श्री वल्लभ दुजारी ने कहा कि वे हर वर्ष अपने घर के प्रांगण में गणेश पूजा का आयोजन करते हैं। इस बार देश की उपलब्धि पर बच्चों द्वारा कहे जाने पर चंद्रयान-3 पर पूजा मंडप सजा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार 1100 और दूसरे दिन 700 मूंग के लड्डुओं का भोग बप्पा को चढ़ाया जायेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

प्रेग्नेंट हैं विरुष्का !

मुंबई : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक अपनी बेटी वामिका कोहली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, लेकिन अब खबरें हैं आगे पढ़ें »

ऊपर