
बारासात : बारासात के सेवायन स्वयंसेवी संस्था के प्रमुख सोमेन हाल्दार ने गुरुवार को बारासात के साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवायी है। उसका आरोप है कि संस्था के अकाउंट से 13,950 रुपये मुंबई के किसी बैंक के अकाउंट में स्वतः ही ट्रांसफर हो गये हैं, इसको लेकर ही उसने पुलिस में शिकायत की है। उसका दावा है कि ना तो किसी लिंक और ना ही कोई ओटीपी या ऑनलाइन ट्रांसफर ही शेयर किया गया है तो आखिरकार यह कैसे संभव हो सकता है। पीड़ित का कहना है कि उसने मामले में बैंक में पहले शिकायत की और वहां से मिले सुझाव पर इस दिन पुलिस में शिकायत की। मिली शिकायत पर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की है।