‘आगामी दो सालों में ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat’ 

सन्मार्ग संवाददाता
पुरी : पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत में सफर करने के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह से भारत लगातार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहा है, ऐसे में आगामी दो सालों में ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों पहले ही वंदे भारत 57 सेकंड में सौ किलोमीटर की रफ्तार को तय करती थी। आज वह 52 सेकंड में 130 किलोमीटर की रफ्तार को तय कर रही है। हालाँकि ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर है मगर फिलहाल उसे 130 किलोमीटर की रफ्तार से ही चलाया जा रहा है। वहीं वंदे मेट्रो को लेकर भी अश्विनी वैष्णव ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वंदे मेट्रो को भी जल्द ही भारत में विभिन्न शहरों में लॉन्च कर दिया जाएगा जो कि क्लस्टर शहरों के बीच चलायी जाएगी।
8,200 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने आज 8,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। हमारा उद्देश्य ओडिशा के पूरे रेलवे नेटवर्क को विश्व स्तरीय बनाना है। केंद्र सरकार ने ओडिशा में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 10000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर