इस दिन लैंडफॉल करेगा Mocha, होगी बारिश

Fallback Image

दक्षिण बंगाल के जिलों में ताप लहर की संभावना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फिलहाल लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले 3 दिनाें तक लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा। वहीं आगामी 13 तारीख को चक्रवाती तूफान मोचा लैंडफॉल करने वाला है जिसके असर से दोनों 24 परगना में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में ताप लहर चलेगी। शनिवार और रविवार को उपकूल जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बंगोपसागर में बना निम्न दबाव बुधवार की रात को गहरे निम्न दबाव में बदल गया। चक्रवाती तूफान मोचा बांग्लादेश और म्यांमार की ओर जायेगा। चक्रवात का कुछ असर बंगाल में पड़ेगा। चक्रवात के असर से उत्तर बंगोपसागर में उफान की संभावना है। वहीं मछुआरों को रविवार तक समुद्र में जाने से मनाही की गयी है। जो समुद्र में गये हैं, उन्हें गुरुवार की शाम तक वापस लौटने का निर्देश मौसम विभाग की ओर से दिया गया है। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कोलकाता में अगले 3 दिनों तक तापमान गर्म रहेगा। जलीय वाष्प कम होने से मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है। शुक्रवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है। इधर, बुधवार की सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो स्वाभाविक की तुलना में 2 डिग्री अधिक है। गत मंगलवार की शाम कोलकाता में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो स्वाभाविक से 3 डिग्री अधिक है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘चुनाव में अपने काम का प्रचार क्यों नहीं करती’, सवाल सुनते ही भड़कीं सांसद

बीरभूम: बीरभूम की निवर्तमान सांसद सह TMC की उम्मीदवार शताब्दी रॉय चुनाव प्रचार के दौरान अपना आपा खो बैठीं। बुधवार को तृणमूल प्रत्याशी दुबराजपुर के आगे पढ़ें »

ऊपर